गुरु गोविंद सिंह जी की 354वीं जयंती पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

January 20, 2021 | samvaad365

सिख समुदाय के दसवें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती 20 जनवरी 2021 को धूम-धाम से मनायी जा रही है. इस अवसर पर भारतीय सिख समुदाय के लोग उन्हें याद और सम्मान करते हैं. उनके विचारों को युवा पीढ़ी से अवगत करवाते हैं. इस वर्ष गुरु गोविंद जी का 354वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है.

उत्तराखंड में भी गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती धूम-धाम से मनाई जा रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरू गोबिन्द सिंह जी की जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोबिन्द जी ने धर्म के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान दिया था. उन्होंने सदा प्रेम, एकता, भाईचारे का संदेश दिया. गुरू गोविन्द सिंह जी के विचार और शिक्षाएं आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश के साथ सर्वे चौक में गढ़वाल कमिश्नर कैम्प कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

57747

You may also like