उत्तरकाशी में एक बार फिर थरथराई धरती,आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय,इतनी नापी गई भूकंप की तीव्रता

January 31, 2019 | samvaad365

उत्तरकाशी में आज दोपहर करीब 12 बजे एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग सक्रीय हो गया। भूकंप की तीव्रता 3.5 रिक्टर मापी गई।

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने वायरलेस व दूरभाष से सभी तहसीलों से जानमाल की सूचना ली। अभी तक जनपद मे किसी प्रकार की जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। जिलाधिकारी ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस आदि को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं।

इससे पहले 5 जनवरी को भारत-नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तराखंड में धारचूला के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल के बैतड़ी और धारचूला में रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां धारचूला में रात 9.46 बजे और बैतड़ी और धारचूला में रात 10 बजकर एक मिनट (नेपाल के समय के अनुसार) पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप मापन केंद्र सुर्खेत के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर चार आंकी गई थी। भूकंप का केंद्र बिंदु धारचूला सदरमुकाम के दक्षिण पश्चिम में 29 किमी भारत में था।

यह खबर भी पढ़े- केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति जैसा दिखाई देगा न्यू ऋषिकेश रेलवे लाइन,पढ़े पूरी खबर

यह खबर भी पढ़े- अमित शाह आएंगे उत्तराखंड दौरे पर,बीजेपी में दिखी उत्साह की लहर

संवाद 365/संध्या सेमवाल

31355

You may also like