एक बार फिर जारी किया मौसम विभाग ने अलर्ट,इस बार और भी ठिठुरन वाले होंगे दिन,ये राज्य होंगे प्रभावित

February 2, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड में आने वाले दिन और भी ठंड और परेशानी भरे हो सकते हैं,जी हां मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पांच फरवरी से प्रदेश में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

छह और सात फरवरी को 2000 मीटर की ऊंचाई तक भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा न करने की सलाह दी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिलहाल मौसम राहत नहीं देगा। पांच फरवरी को ज्यादातर इलाकों में बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना है, लेकिन छह और सात फरवरी को मौसम का मिजाज बिगड़ेगा। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है।

यह खबर भी पढ़े- भाजपा का त्रिशक्ति सम्मेलन कांग्रेसियों को नहीं आया रास,काले झंडे दिखाकर किया विरोध,गिरफ्तार

यह खबर भी पढ़े- नहीं बना वोटर कार्ड,तो नहीं हो परेशान,यहां मिनटों में बन रहे वोटर कार्ड,पढ़े पूरी खबर

देहरादून/संध्या सेमवाल

31602

You may also like