उत्तरकाशी में एक के बाद एक भूकंप के तीन झटकों से कॉप उठी धरती

March 6, 2023 | samvaad365

देर रात भूकंप के तीन झटकों से उत्तरकाशी में धरती काँप उठी। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) से मिले आंकड़ों के अनुसार 12.45 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 थी, और साथ श्रीनगर जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए।

शनिवार देर रात उत्तरकाशी में लगातार तीन झटके महसूस किए गए। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बहर निकल गए। फिलहाल इस दौरान किसी की जान को किसी प्रकार की कोई भी हानी नही हुई है। पहला झटका रात 12.40, दूसरा झटका 12.45 और तीसरा झटका रात 01.01 पर महसूस किया गया। भूकंप  के नजरिए से उत्तरकाशी काफी संवेदनशील जोन 5 में आता है। वैज्ञानिको ने उत्तराखंड में बड़े भूकंप की चेतावनी पहले ही दे दी थी। ऐसे में लोगो की चिंता और भी बड़ गई है।

स्थानीय निवासी हेमलता ने बताया कि अचानक से खिड़की दरवाजे जोर-जोर से बजने की आवाज सुनाई दी, किचन में रखे बर्तन भी गिर गए। लगातार भूकंप के तीन झटको के बाद लोग काफी डरे हुए है। काफी देर तक सब अपने घरो से बाहर ही रहे।

ANKITA KUMAI

 

 

मसूरी पहुंचे पदमश्री आनंद कुमार

86074

You may also like