राजकीय महाविद्यालय पोखरी में ‘समय प्रबंधन’ विषय पर आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला

November 26, 2022 | samvaad365

विकासखंड नरेंद्रनगर की पट्टी क्वीली के पोखरी राजकीय महाविद्यालय में “समय प्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस मौके पर नरेंद्रनगर के उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी बतौर मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए. करियर काउंसलिंग एंड एलक्यूएसी सेल द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में पोखरी महाविद्यालय व इंटर कालेज पोखरी के छात्र- छात्राओं को करियर बनाने के विषय में बताया गया कि वक्त किसी का इंतजार नहीं करता, लिहाजा जीवन में आगे बढ़ने व लक्ष्य प्राप्ती के लिए (टाइम मैनेजमेंट) समय प्रबंधन बेहद जरूरी है.

बच्चों को बताया गया कि दैनिक जीवन में किस तरह से पठन-पाठन से लेकर अन्य क्रियाकलापों / गतिविधियों को संपन्न करने के लिए समय का बंटवारा करते हुए सही सदुपयोग करते हुए लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. मुख्य वक्ता के रूप में उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने छात्र- छात्राओं को महान विभूतियों की जीवनी से अवगत कराते हुए कहा कि, आलस्य से बड़ा कोई दुश्मन नहीं होता, जीवन में आगे बढ़ना है तो कड़ी मेहनत और संघर्ष के साथ समय का सदुपयोग किया जाना बेहद जरूरी है.

छात्र-छात्राओं ने उत्साह, तल्लीनता व शालीनता के साथ सभी बातों को सुना, छात्र-छात्राओं का कहना था कि जीवन में लक्ष्य कैसे हासिल करना है, इस कार्यशाला से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला।
कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर शशि बाला वर्मा व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम भरोसे ने मुख्य वक्ता /उप जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया.

( संवाद 365/वाचस्पति रयाल )

यह भी पढ़ें :  कारगिल शहीद सुनील दत्त काण्डपाल के नाम पर रखा गया राजकीय इण्टर कॉलेज काण्डई दशज्यूला का नाम

83510

You may also like