चचेरे भाइयों के बीच आपसी विवाद में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

December 26, 2022 | samvaad365

बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामिण इलाक़े से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आ रही है। कपकोट शामा उपतहसील नौकोड़ी ग्राम पंचायत के बमनखेत तोक में रात्री जागरण पूजा कार्यक्रम के दौरान उपजे आपसी विवाद में रविवार देर रात्रि करीब 12:30 बजे गांव के दो सगे भाइयों का विवाद चचेरे भाइयों से हो गया गहमा गहमी के दौरान युवकों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा घायल व्यक्ति को हायर सेंटर हल्द्वानी रैफर किया। कपकोट थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पीएम हेतु शव जिलाअस्पताल के मोर्चरी में भिजवाया। आरोपी दोनों चचेरे भाइयों को पुलिस ने ग्रिफ्तार किया। इस वारदात के बाद से इलाक़े में दहशत का माहौल बना हुआ.

वहीं पुलिस उपाधीक्षक ने जानकारी दी जनपद बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में रविवार देर रात दो भाइयों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें एक भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे भाई का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार कपकोट के नौकुड़ी गांव में एक परिवार का रात्रि पूजा का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच वाद विवाद पूर्व में विवाद होने पर 4 आपसी कहासुनी चेचेरे भाईयो में पुनःविवाद हो गया । जिसमे चचेरे भाइयों ने दूसरे चचेरे दो भाइयों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में शंकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। कपकोट थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पीएम हेतु शव जिलाअस्पताल के मोर्चरी में भिजवाया। आरोपी दोनों चचेरे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

(संवाद 365, हिमांशु गड़िया)

ये भी पढ़ें :   पिथौरागढ़- सुशासन सप्ताह के दौरान डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

84347

You may also like