मोदी से चिढ़ना छोड़े विपक्ष, कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रमक प्रचार ना करे: रामदेव

January 6, 2021 | samvaad365

हरिद्वार: करीब सवा महीने से चल रहे किसान आंदोलन  पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसानों के हितैषी हैं और केंद्र सरकार किसानों की बात सुन रही है. उन्होंने कहा कि जैसे सरकार दो कदम आगे बढ़ रही है उसी तरह किसानों को भी दो कदम आगे बढ़कर संवाद करना चाहिए रामदेव ने कहा कि कृषि कानूनों को रद्द करना समस्या का समाधान नहीं है.

वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने नवनिर्मित कोरोना वैक्सीन के भ्रामक प्रचार को लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. योग गुरु बाबा रामदेव ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के पास आज के समय में मोदी के विकल्प की कोई दवाई कोई वैक्सीन नहीं है और विपक्ष को मोदी से चिढ़ने की बजाए मोदी के विकल्प रूपी वैक्सीन की खोज करनी चाहिए.

(संवाद365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-इंदिरा हृदयेश पर भगत के बिगड़े बोल, त्रिवेंद्र ने बिना देरी किए हृदयेश से मांफी मांग कर संभाली बात, हरीश रावत ने भी की CM की तारीफ

57305

You may also like