मसूरी में होली मिलन समारोह का आयोजन

March 12, 2019 | samvaad365

मसूरी में पहली बार बैठक होली का आयोजन किया गया। गढ़वाली फिल्म लेखक एवं निर्देशक प्रदीप भंडारी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया। होली मिलन समारोह में पद्मश्री लोक गायक प्रीतम भरतवाण, लोक गायिका मीना राणा, लोक गायक जीतेन्द्र पंवार जैसे कई उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने शिरकत की। इस मौके पर पद्मश्री प्रीतम भरतवाण और मीना राणा ने होली के लोक गीतों-संगीत से समां बांध लिया।

पद्मश्री लोक गायक प्रीतम भरतवाण ने तमाम दर्शकों को होली की बधाई देते हुए कहा की इस बार की होली पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने स्वरुप मनाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वो पद्मश्री से नवाज़े जाने के बाद पहली बार मसूरी आ रहे हैं और अपने लोगों के बीच आने के बाद उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। वहीं लोक गायिका मीना राणा ने कहा की उन्हें यह कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा।

वहीं कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप भंडारी ने कहा की शहर में पहली बार इस प्रकार का आयोजन हुआ है जब सभी उत्तराखंड के लोक कलाकार एक साथ मिलकर बैठकी होली मना रहे हैं। साथ ही कहा की यह विभिन्न रंगों का त्यौहार है और सभी लोग इसे मिलजुल कर मानते है इस से पता चलता है की हम सब एक हैं और इसका सन्देश पूरे देश-प्रदेश में जायेगा।

यह खबर भी पढ़ें-सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने जताई दोबारा चुनाव लड़ने की इच्छा

यह खबर भी पढ़ें- नैनीताल में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को गार्ड ऑफ ऑर्नर से किया गया सम्मानित

मसूरी/राजवीर रौंछेला

33248

You may also like