चमोली में उद्योग विभाग द्वारा सात दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन

February 7, 2019 | samvaad365

चमोली स्थानीय उत्पादों को बाजार देने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग विभाग चमोली के पुलिस मैदान गोपेश्वर में सात दिवसीय हस्त शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया  है। जिसका उद्घाटन  मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडेय ने किया।

हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्य विकास हसांदत्त पांडे ने कहा कि भारत सरकार की एकीकृत हस्तशिल्प विकास योजना के तहत हस्तशिल्प को प्रोत्साहन देने तथा हस्तशिल्प को आगे बढाने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। कहा कि हस्तशिल्प प्रदर्शनी से क्षेत्र के लोगों को परम्परागत कास्ट, ऊलन, क्रोशिया, रिंगाल आदि से बनी चीजें खरीदने को मिलेंगी वही हस्तशिल्प के क्षेत्र में कार्य करने वाले जनपद के हस्तशिल्पियों को इसका फायदा मिलेगा।

यह खबर भी पढ़ें-हाउस टैक्स के दायरे में आएंगे गैर सरकारी स्कूल

यह खबर भी पढ़ें- पोखड़ा में चिल्ड्रन जूनियर हाई स्कूल में सांइस टेक्नोलॉजी ऑफ एजूकेशन इन मैथामेटिक्स की वर्कशॉप का आयोजन

चमोली/पुष्कर नेगी

32045

You may also like