बैसाखी पर्व पर एम्स ऋषिकेश में किया गया लंगर का आयोजन

April 14, 2019 | samvaad365

बैसाखी पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट कमेटी की ओर से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में विशेष लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें एम्स में उपचार के लिए आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ ही एम्स संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी पर्व पर आमंत्रित कर भोज कराया गया। रविवार को बैसाखी पर्व पर आयोजित लंगर में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.ब्रह्मप्रकाश, डीन प्रो.सुरेखा किशोर समेत कई अधिकारियों ने भी अपनी सेवा दी।

इस अवसर पर गुरुद्वारा श्रीहेमकुंड साहिब मैनेजमेंट कमेटी के ट्रस्टी सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, प्रबंधक सरदार दर्शन सिंह, बीएन खन्ना, अशोक सक्सेना के अलावा एम्स के डिप्टी डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) अंशुमन गुप्ता,एसई सुलेमान अहमद, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, डा.मोहम्मद कमर आजम,डा. एसपी अग्रवाल,डा.अनुभा अग्रवाल, डा.प्रेरणा बब्बर,डा.बीएल चौधरी,प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-बधाई हो मयंक… इस पहाड़ी ब्वॉय ने ए आर रहमान के साथ दी हॉलीवुड फिल्म के गीत में अपनी आवाज़

यह खबर भी पढ़ें-AJ फोटोग्राफी द्वारा दून में हुआ ‘मिस्टर एंड मिस देहरा सीजन- 4’ का आगाज़

ऋषिकेश/हेमवती नन्दन भट्ट (हेमू)

36801

You may also like