एम्स ऋषिकेश में डेवलेपमेंटली सपोर्टिंव इन आईसीयू विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

April 30, 2019 | samvaad365

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में नवजात शिशु विभाग कॉलेज ऑफ नर्सिंग,डेवलेपमेंटली एंड सपोर्टिंव केयर इन आईसीयू (डीएससी)फाउंडेशन फॉर न्यूबार्न एंड चिल्ड्रन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में डेवलेपमेंटली सपोर्टिंव इन आईसीयू विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 42 डॉक्टरों व नर्सों ने प्रतिभाग किया।

सोमवार को संस्थान के मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में आयोजित कार्यशाला का मुख्य अतिथि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने विधिवत शुभारंभ किया।  निदेशक एम्स प्रो.रवि कांत ने कहा कि नवजात शिशुओं की श्रेष्ठ देखभाल जरूरी है, इनमें खासतौर से समय से पहले जन्मे बच्चों व कम वजन वाले बच्चों की विशेष सावधानी के साथ खासी देखभाल की आवश्यकता होती है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने बताया कि ऐसे शिशुओं की सही प्रकार से देखभाल के लिए चिकित्सकों व नर्सिग स्टाफ की टीम बनाकर कार्य करना होगा। जिससे बच्चों की बेहतर देखभाल से नवजात शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।

निदेशक एम्स ने इसके लिए इस तरह की कार्यशालाओं के नियमित आयोजन को जरूरी बताया। एम्स निदेशक प्रो.रवि कांत ने नवजात शिशुओं की देखभाल विषय पर आयोजित कार्यशाला के लिए आयोजन समिति व चिकित्सकों को प्रोत्साहित किया।  राष्ट्रीय कार्यशाला में देश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने व्याख्यानमाला प्रस्तुत की। पारस हॉस्पिटल गुडगांव के मदर एंड चाइल्ड यूनिट के निदेशक डा.अमिताव सेन गुप्ता ने एनआईसीयू में बच्चों के दिमागी विकास व डेवलेपमेंटली सपोर्टिंव केयर संबंधी उपायों पर व्याख्यान दिया। उन्होंने समय से पहले व समय पर पैदा हुए शिशुओं के सोने के विभिन्न वर्गों के बारे में चर्चा की।

कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल वाइटफिल्ड, बैंगलुरू के  न्यूनेटल एंड कॉर्डियक इन्टेन्सिव केयर इंचार्ज डा.एसपी सैंथिल कुमार ने निर्धारित समय से पहले जन्मे बच्चों में दिमागी एवं व्यवहारिक विकास विषय पर व्याख्यान दिया। पारस हॉस्पिटल गुडगांव के डिपार्टमेंट ऑफ न्यूनटोलाजी एंड पिडयाट्रिक्स कंसल्टेंट डा.राकेश तिवारी ने बच्चों में डेवलेपमेंटली सपोर्टिंव केयर के लिए रणनीतिक योजनाओं के विषय में चर्चा की। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने ग्रुप एक्टिविटी में हिस्सा लिया, साथ ही उन्हें प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भेंट किए गए। कार्यशाला में डीन प्रो.सुरेखा किशोर, एमएस डा.ब्रह्मप्रकाश, आयोजन समिति की अध्यक्ष व नवजात शिशु विभागाध्यक्ष डा.श्रीपर्णा बासू, सह अध्यक्ष व नर्सिंग डीन डा.सुरेश के. शर्मा, आयोजन सचिव मलार कोडी, सह सचिव रूपेंद्र देयोल, प्रेयसी चौहान,जयरंजनी, श्वेता गरडी,शालिनी ठाकुर, ईरा दयाल आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: बंदी की कगार पर खड़े हैं व्यावसायिक शिक्षा केंद्र

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: चार धाम यात्रा के लिए तैयार हुआ परिवहन महकमा

ऋषिकेश/हेमवती नन्दन भट्ट (हेमू)

37275

You may also like