बागेश्वर में विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज में इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी का आयोजन

February 5, 2019 | samvaad365

बागेश्वर में विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय व उत्तराखंड विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वाधान में हुई इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अलग-अलग विषयों पर मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहने चाहिए। प्रदर्शनी में सैनिक हाइस्कूल के जीवन जोशी के मॉडल वॉटर सिस्टम को पहला पुरस्कार मिला। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज अमस्यारी के छात्र सूरज प्रकाश के मॉडल एनर्जी सेल्फ डिपेंडेंट हाउस व तीसरा नंबर राजकीय इंटर कॉलेज कर्मी के छात्र दीपक सिंह का एक्सीडेंट प्रीवेंसन इन हिली एरिया बाइ आटोमेटिक हार्न एंड लाइट्स सिस्टम को मिला।

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में भावी वैज्ञानिकों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए गए। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 51 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने अलग-अलग विषयों पर मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नन्हें वैज्ञानिकों ने वॉटर सिस्टम समेत एनर्जी सेल्फ डिपेंडेंट हाउस, एक्सीडेंट प्रीवेंसन इन हिली एरिया बाइ आटोमेटिक हार्न एंड लाइट्स सिस्टम के अलावा अन्य विषयों पर अलग-अलग माडलों का प्रदर्शन किया। बच्चों ने ये मॉडल प्रयोगात्मक विधि से तैयार किए।

यह खबर भी पढ़ें-नम आंखों से दी सैनिक रोहित को अंतिम विदाई

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार में जागरुकता अभियान के तहत जारी है सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम

बागेश्वर/हिमांशु गढ़िया

31866

You may also like