30 दिसम्बर,2021 तक पूरे उत्तराखण्ड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करना हमारा लक्ष्य- स्वास्थ्य मंत्री

July 31, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने कहा कि 30 दिसम्बर,2021 तक पूरे उत्तराखण्ड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अभी तक हम 58 लाख लोगों को वैक्सीन लगा चुके हैं तथा उत्तराखण्ड देश में वैक्सीन लगाने में तीसरे नम्बर पर है, जिसे हम वैक्सीन लगाने के मामले में पहले नम्बर पर लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में जो गांव शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाने में प्रथम आयेंगेे, उन्हें हम तीन लाख रूपये का ईनाम देंगे। साथ ही बताया कि हरिद्वार के बाद 30 अगस्त,2021 तक उत्तराखण्ड के जिन जनपदों में टेस्टिंग लैब नहीं है, उनमें कोरोना जांच के लिये लैब स्थापित करना है । वही डाॅ धन सिंह रावत ने तीसरी लहर की सम्भावनाओं के विषय मे  कहा कि इसके लिये हमारी तैयारी पूरी है तथा इस सम्बन्ध में अगर किसी को सुझाव देने हैं, तो वे दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सजग है। इसी के मद्देनजर वे प्रदेश के 100 अस्पतालों का 30 अगस्त तक दौरा करेंगे।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड : बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 41 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले, चार जिलों से एक भी केस नहीं

64360

You may also like