नानकमत्ता में भालू से फैली दहशत, ग्रामीण हुआ घायल

February 28, 2019 | samvaad365

उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र की जौलाशाल वन रेंज में बीते शाम तीन भालुओं ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। हमले में नानकमत्ता  के ग्रामीण क्षेत्र का निवासी जगदीश बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर आसपास मौजूद ग्रामीणों के हल्ला मचाने पर भालू भाग गए जिससे जगदीश की जान बच गई। घायल ग्रामीण अपने घर के छप्पर की घास लेने गया हुआ था।वही भालुओं के हमले में घायल जगदीश को उनके परिजनों द्वारा नागरिक चिकित्सालय खटीमा भर्ती कराया गया। जंहा पर बुरी तरह घायल ग्रामीण के घावों पर लगभग सौ टांके डॉक्टर द्वारा लगाए गए। वही सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि भालू के हमले में नानकमत्ता क्षेत्र से जगदीश नामक व्यक्ति को अस्पताल खटीमा लाया गया है। जिनकी हालत गम्भीर बनी हुई है उनका इलाज उनके द्वारा किया जा रहा है। वही गौरतलब है की खटीमा क्षेत्र के किलपुरा व जौलासाल वन क्षेत्रों में भालुओं की संख्या अच्छी खासी है।जिसके चलते इन क्षेत्रों में ग्रामीणों पर भालुओं पर हमले के मामले सामने आते रहते है।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड में फिर हुआ सड़क हादसा, सवारियों से भरा मैक्स वाहन गिरा खाई में

यह खबर भी पढ़ें-IAF द्वारा पाक पर की गई एयर स्ट्राइक पर ABVP की रैली

खटीमा/ दीपक चंद्रा

32911

You may also like