यात्रीगण ध्यान दें, दिल्ली से कोटद्वार की गढ़वाल एक्सप्रेस में अब कभी नहीं कर पाएंगे सफर

September 29, 2021 | samvaad365

यात्रियों के लिए बड़ी खबर हैं , क्योकि अगर आप दिल्ली से उत्तराखंड के कोटद्वार रेल से आना चाह रहे हैं , तो रूक जाए क्योकि दिल्ली से कोटद्वार जाने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस को रेलवे द्वारा हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। उत्तर रेलवे की ओर से ये दिशा निर्देश रेलवे के अधीनस्थ अधिकारियों को मिले हैं।

आखिर यह ट्रेन हमेशा के लिए बंद क्यों की गई ?

दरअसल सांसद अनिल बलूनी के प्रयास से 03 मार्च, 2021 से कोटद्वार -दिल्ली  के बीच सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन तो शुरू हो गया। जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन पूर्व में संचालित होने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस के समय पर होने से अब उत्तर रेलवे की ओर से गढ़वाल एक्सप्रेस को हमेशा के लिए बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-रोजगार मेला : 23 कंपनियां पधारी मेले में , 195 अभ्यर्थियों को मिला जॉब लेटर 86 होंगे दूसरे राउंड में चयनित

 

67013

You may also like