श्रीनगर SSB में पासिंग आउट परेड… देश को मिले 82 जवान

September 27, 2019 | samvaad365

श्रीनगर: गुरूवार को श्रीनगर गढ़वाल के सशस्त्र सीमा बल में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमें देश को 82 सामान्य आरक्षी मिले. इन में से 36 ऐसे जवान हैं जो मृतक आश्रित के जरीये भर्ती हुए हैं. 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद आज इन जवानों ने  सेवा सुरक्षा बंधुत्व की भवना के साथ देश सेवा की शपथ ली. वहीं भव्य परेड के साथ इन नौजवानों ने मैदान में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया, बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक उपमहानिरीक्षक उपेंद्र प्रकाश बलोदी ने परेड की सलामी ली.

कमान अधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने नवप्रशिक्षु जवानों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई. दीक्षांत समारोह में देश को मिले 82 जवान भारत के विभिन्न 20 राज्यों से है. पासिंग आउट परेड के बाद जवानों ने मैदान ने आतंकी हमले डेमो, सीमा पे आतंकी हमलों से बचाव जैसे कई करतब भी दिखाए.

(संवाद 365/ कमल किशोर पिमोली)

यह खबर भी पढ़ें-पीएमसी बैंक खाताधारकों को राहत… अब 10 हजार तक कैश निकाल सकेंगे ग्राहक

41910

You may also like