पौड़ी : टपकती छत, कीचड़ और मवेशियो के बीच में रहने को मजबूर गोदा देवी ,एक मजबूत छत की दरकार, मदद मांग रही बेबस महिला

July 30, 2021 | samvaad365

पौड़ी जिले के लैंसडौन विधानसभा के बीरोंखाल ब्लॉक की काण्डातल्ला ग्रामसभा के घुरदेऊ गांव के पंचायत भवन में रह रहीं गोदा देवी पिछले 2 सालों से अपने दो बच्चों के साथ गांव के जर-जर पंचायत भवन में मवेशियों के साथ रहने को मजबूर हैं। गोदा देवी के पति का पान सिंह का कई सालों पहले की निधन हो गया था। किसी तरह गरीबी में अपने परिवार का पेट भरने के लिए मशक्कत करतीं गोदा देवी 4 गाय और अपने दो बच्चों के साथ एक छोटे से पंचायत भवन में रह रही हैं। गोदा देवी की बेटी भी अपनी टूटी फूटी भाषा में किसी तरह सरकार से अपने लिए एक घर बनाने की मांग कर रही हैं। बेटी कहती हैं की पंचायत भवन में बदबू और कीचड़ के बीच रहने के लिए वो मजबूर हैं। और बरसात में पानी अंदर टपकने लगता है और इसके गिरने का भी खतरा लगातार बना रहता है।बेटी भारी आवाज में मीडिया के सामने मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक से अपने लिए एक आवास बनाने की अपील इस आस में कर रही हैं की शायद किसी के कान खड़े हों और प्रधानमंत्री आवास योजना की कसीदे गढ़ने वालों तक उनकी आवाज पहुंचे।

बता दे आपको गोदा देवी का मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया था। स्थानीय समाज सेवी द्वारा परिवार की स्थिति का वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई गई थी। स्थानीय ग्रामीणों और समाज सेवियों द्वारा प्रशासन और सरकार से परिवार को एक घर मुहाया कराने की लगातार मांग की जा रही है।क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी भले ही अब सामने आकर परिवार के लिए मदद मांग रहे हैं। लेकिन अभी तक ये सभी लोग आंख मूंदे सोए थे। वहीं बड़े नेताओं की नजर अंदाजगी और टाल मटोल पन से बात बने भी तो कैसे बने, मामले को लेकर विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से जब पूछा गया तो वो भी लिखित में देने की बात करके पल्ला झाड़ते दिखे।प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में गोदा देवी जैसे कई परिवार सरकारी सुविधाओं से महरूम हैं. ऐसे में तबेले में मवेशियों के साथ रहने को मजबूर ये परिवार सरकार से कह रहा है की हमें एक घर दिला दीजिए और हम आपका एहसान जिंदगी भर नहीं भूलेंगे। हालांकि देखना होगा कब तक सरकार गोदा देवी के रहने के लिए एक मजबूत छत दे पाती है ।

 

संवाद 365, भगवान सिंह 

यह भी पढ़ें-रूद्रप्रयाग की रहने वाली मोहिनी राणा ने प्रदेश का नाम किया रौशन,नेशनल यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

64337

You may also like