पौड़ी: हरेला महोत्सव की धूम, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया वृक्षारोपण

July 17, 2020 | samvaad365

पौड़ी: प्रदेश भर में हरेला महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, इस उपलक्ष में उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने पौड़ी के रांसी स्टेडियम के आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर लोगों को संदेश दिया, कि वे भी आज के दिन एक पौधा अवश्य लगाएं और उस पौधे की देखभाल वे अपने बच्चे की तरह करें। उन्होंने बताया कि हरेला पर्व प्रदेश के लोक संस्कृति का एक अभिन्न अंग बन गया है और सीएम के नेतृत्व में अब यह जन आंदोलन के रूप में चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उनकी सरकार द्वारा इस वर्ष दो करोड़ के लगभग पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे पर्यावरण को सुंदर और स्वच्छ बनाया जा सके। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि हरेला पर्व के उपलक्ष में वे सभी अपने घरों के आसपास जहां भी उन्हें उचित जगह मिले एक वृक्ष अवश्य लगाएं। जिससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। इसके साथ ही आज पौड़ी के गांव के लोगों द्वारा हरेला पर्व के उपलक्ष में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। हरेला पर्व के उपलक्ष में रोजगार मेले का आयोजन भी पाबौ ब्लॉक में किया गया जिसमें बढ़-चढ़कर बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया। ग्राम सभा डोभल हरेला ग्राम प्रधान विमल डोभाल, अनिता जोशी, चंद्र कांता डोभाल, मनीष कुमार, संदीप कुमार, श्रीमती रचना डोभाल, विनीता काला, आरती डोभाल, बसंती देवी तमाम ग्रामीण लोगों मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, कुछ दिनों में ही उखड़ने लगी सड़क

संवाद365/भगवान रावत

51984

You may also like