पौड़ी: आग के बाद बस्ती में पहुंचे काकड़ के बच्चे को स्थानीयों ने वन विभाग को सौंपा

April 8, 2021 | samvaad365

पौड़ी में वनाग्नि की विकराल रूप से इंसान तो इंसान जानवर भी बेहाल है. जंगलों में लगी भीषण आग से किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागा एक काकड का बच्चा जो कि हिरण की ही एक प्रजाति है किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागकर मानवीय बस्तीयों के बीच पहुुंच गया. जिस पर स्थानीय लोगों की नजर दौडी तो खण्डयूसैंण क्षेत्र के पास से इसे पकडकर वन विभाग कार्यायल लाया गया और वन विभाग को सुरक्षित सौंपा गया.

हालांकि वनाग्नि के विकराल रूप के कारण ये मासूम काकड का बच्चा अपनों से जरूर बिछड गया जो अब डर के मारे में चीख रहा है. वहीं स्थानीय व्यक्तियों ने असामाजिक व्यक्तियों से आग्रह किया है कि जंगलों में आग न लगाये ये दौर काफी संवेदनशील है जिससे वनाग्नि इंसानी बस्तियों तक तो कई बार पहुंच ही रही है. वहीं इस वनाग्नि के विकराल तांडव भरे रूप से वन्य जीव भी खासे प्रभावित हो रहे हैं वहीं वन दरोगा सतीश ने बताया कि काकड के बच्चे को अब किसी सुरक्षित स्थान पर वन विभाग की टीम द्वारा रखा जायेगा वन विभाग ने भी लोगों से वनों को वनागिन की घटनाओं से बचाने और वन विभाग का सहयोग इस दौर में करने की अपील की है जिससे वन सम्पदा के साथ ही वन्य जीवों के प्राण भी बचाये जा सकें.

(संवाद 365/ डेस्क)

यह भी पड़ें:  उत्तराखण्ड में लगातार बढ़ रहा कोरोना का खतरा,बुधवार को एक दिन में मिले1109 नए संक्रमित

60119

You may also like