पौड़ी: व्यक्ति ने महिला पर लगाया काम में बाधा डालने के आरोप, डीएम से मुलाकात कर की महिला की शिकायत

June 26, 2022 | samvaad365

जनपद पौड़ी जिले में रिवर्स पलायन कर 4 साल पहले लौटे ल्वाली बाजार के चमियाला गांव में कृषि कार्य एवं गोपालन कर रहे त्रिभुलोचन नौटियाल ने अपने ही गांव की एक महिला द्वारा उनके कार्यों में बाधा डालने समेत उनके साथ गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन देते हो हुए इस समस्या का हल निकालने की मांग की है। त्रिभुलोचन नौटियाल का कहना है कि महिला को फॉर्म पर दिहाडी मजदूर के रूप में रखा गया था। महिला को गौशाला का कार्य भी उसकी मर्जी से सौंपा गया था जिसके लिए उसे ₹8000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाता था। बताया कि महिला द्वारा नौकरी छोड़ दी गई। लेकिन पिछले कई दिनों से महिला द्वारा उन्हें परेशान करते हुए फार्म में किए जा रहे कार्यों में बाधा डालने के साथ ही धमकाने व उनके साथ गुंडागर्दी करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित महिला पर उचित कार्रवाई की मांग की है।

संवाद 365, भगवान सिंह

यह भी पढ़ें-  डीएम ने किया परिवहन विभाग कार्यालय का निरीक्षण, प्रस्तावित पार्किंग को बेहतर स्वरूप देने के दिए निर्देश

77648

You may also like