पौड़ी पुलिस ने की मानवता की मिसाल पेश,असहाय महिला की मदद के लिए बढ़ाए हाथ

July 24, 2021 | samvaad365

जनपद पुलिस ने एक बार फिर से मानवता की मिसाल पेश की है। मामला कस्बा सतपुली थाना क्षेत्र का है जहां पर आज दोपहर में पैठाणी निवासी बिजली देवी ग्राम नलाई अपने 24 वर्षीय बेटे ज्ञान सिंह को किडनी की बीमारी से ग्रस्त होने के बाद डायलसिस करने के लिए बस से हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोली सेण ले जा रही थी । कस्बा सतपुली पहुंचते ही बिजली देवी के पुत्र ज्ञान सिंह की बस में ही मृत्यु हो गई । बेटे को बेसुध पड़ा देखा मां का रो रो कर बुरा हाल था। ऐसे में मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा उसके मृत बेटे को बस से बाहर निकाला गया । इस दौरान पीड़ित महिला द्वारा ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल गजेंद्र और कुलदीप से बेटे के मृत शरीर को घर ले जाने के लिए मदद मांगी गई। जिसके बाद ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा तुरंत थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैथवाल को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैथवाल द्वारा असहाय महिला की मदद करने हेतु अपने हाथ आगे बढ़ाएं और उनके मृत बेटे के शरीर को उसके पैतृक निवास पहुंचाने के लिए मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ जीप की व्यवस्था की गई। जिसके बाद असहाय महिला द्वारा सतपुली पुलिस का आभार व्यक्त किया गया । वाकई में सतपुली पुलिस का यह प्रयास सराहनीय और काबिले तारीफ है जिसकी सराहना की ही जानी चाहिए।

संवाद365,भगवान सिंह

यह भी पढ़ेंबाजपुर : आप के कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर लोगो को केजरीवाल के मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड वितरित किये

64122

You may also like