पौड़ी: यातायात सुधारने के लिए पुलिस सख्त, आवारा जानवर बन रहे हैं दुर्घटना का कारण

September 29, 2020 | samvaad365

पौड़ी: पौड़ी में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस महकमा लगातार प्रयास कर रहा है, यातायात व्यवस्था को पलीता लगा रहे गैराज संचालकों के खिलाफ भी पुलिस सख्त हो गई है। तो वहीं श्रीनगर में सड़कों पर घूमते आवारा जानवर दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं.

दरअसर पौड़ी और श्रीनगर में सड़कों पर गैराज संचालकों का अतिक्रमण और घूमते आवारा जानवर यातायात को बाधित कर देते हैं। आपको बता दें कि श्रीनगर गढ़वाल में छतरीधार से प्रेमनगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग के  किनारे करीब एक दर्जन गैराज संचालित हो रहे हैं। गैराज संचालक अक्सर वाहनों के मरम्मत का कार्य गैराज के बाहर सड़क पर ही करते हैं। जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। कुछ गैराज संचालकों ने खराब वाहनों व गैराज के कबाड़ को सड़क के दोनों किनारों पर रखा होता है. जिससे वाहनों के आवागमन में दिक्कतें होने के साथ जाम लगता रहता है. वहीं लगातार मिल रही शिकायत के बाद  पुलिस ने ऐसे गैराज संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया। वहीं एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया कि यातायात अवरुद्ध करने वाले गैराज संचालकों को निर्देशित करने के साथ कुछ लोगो के  खिलाफ कार्यवाही भी की गई है।

https://youtu.be/0gu9LmPgu_g

गैराज संचालकों के नोटिस देने के अलावा सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवर अक्सर दुर्घटनाओं का करण बन जाते हैं ऐसे में जरूरत है आवाराज जनवरों को लिए व्यवस्था करने की ताकि यातायात संचालन में दिक्कते न हों।

https://youtu.be/pQ3sUv1Ltt4

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: यूकेडी नेता ने सौंपा डीएम को ज्ञापन, प्रतापनगर को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने की मांग

संवाद365/भगवान रावत

54812

You may also like