Pauri : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

December 1, 2022 | samvaad365

पौड़ी शहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं की एक जागरूकता रैली निकाली गई। वही कुलानंद मुंडेपी आई इंस्टिट्यूट परिसर में विश्व एड्स दिवस पर गोष्ठी आयोजित करते हुए छात्रों के लिए वाद विवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बताया कि एड्स को लेकर कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं तथा विभाग में कार्यरत समन्वयकों व डॉक्टरों द्वारा छात्रों को जानकारियां दी। जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश कुवंर ने बताया कि जनपद में 299 एड्स के मरीज हैं। जिनमें से 105 मेल तथा 101 फीमेल है। वही 9 बालक व 5 बालिकाएं भी एड्स की चपेट में आई हैं। बताया कि जनपद में एड्स को लेकर समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाएं जाते हैं ताकि एड्स जैसी बीमारी पर अंकुश लगाया जा सके .

संवाद 365, भगवन सिंह

यह भी पढ़ें : अब ड्रोन से की जाएगी दवाओं की डिलीवरी, टाटा ने देहरादून में खोले तीन इंटीग्रेटेड फार्मेसी

 

 

 

83647

You may also like