पौड़ी: पानी को तरसा 25 बेड वाला ये अस्पताल… पढ़ें पूरी खबर

February 24, 2020 | samvaad365

पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल में रिखणीखाल विकासखण्ड के 25 बेड का अस्पताल पानी को भी तरस रहा है यहाँ पर बरसात में तो पानी रहता है पर गर्मियों में अस्पताल को टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है दो सफाई कर्मचारियों के होते हुये भी अस्पताल में चारों और गंदगी का अंबार लगा हुआ है जगह जगह शराब की बोतलें पॉलिथीन बिखरी पड़ी हुई है।

अस्पताल के बाहर एक एबुलेंस जंग खा रही है और अस्पताल में दूसरी नई एम्बुलेंस आ गई है वो भी शो पीस बन कर खड़ी है। जब मीडिया अस्पताल में पहुंची तो यहाँ पर दो डॉक्टर मिले जबकि यहाँ पर ओर डॉक्टर की नियुक्ति भी है। क्षेत्रिय समाजसेवी मंगत सिंह रमोला ने कहा कि ये क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि अस्पताल में शराब की बोतलें पाई गई है और इस अस्पताल में एक्सरे पैथोलॉजी सहित अन्य कोई भी सुबिधायें नहीं हैं। जब मीडिया ने यहाँ पर तैनात डॉक्टर कुनाल चौधरी से शराब की बोतलों व सफाई के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि क्षेत्रिय लोग अस्पताल परिसर में गंदगी फैलाते हैं व शराब का सेवन करते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि पानी की कमी के कारण अस्पताल में सफाई व्यवस्था भी सही नहीं हो पाती।

यह खबर भी पढ़ें-लखनऊ के राममनोहर लोहिया सामुदायिक केंद्र में आयोजित सत्संग में पहुँचे माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज 

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/भगवान रावत 

47115

You may also like