बेरीनाग की चाय ने मचाई वाराणसी में धूम, लोगों को खूब बसंद आ रही बेरीनाग टी

October 19, 2022 | samvaad365

वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील की चाय ने एक अलग ही पहचान बना ली है. आपको बता दें कि वाराणसी मैं आयोजित वर्तमान में जीआई-महोत्सव में 14 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से लोग अपने उत्पाद लेकर उक्क्त महोत्सव में प्रतिभाग किये हुए हैं, जिनमे से उतरखंड राज्य के पिथौरागढ़ बेरीनाग की चाय ने अलग ही पहचान बनाई है,

यह जानकारी देते हुए चाय बागान के ओनर विनोद कार्की,कहा कि जीआई महोत्सव वाराणसी में 14 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों बीच पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग की चाय ने अलग ही पहचान बना ली है,जिसके लिए उन्होंने वाराणसी महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद किया.

वहीं विनोद कार्की ने कहा कि पिथौरागढ़ जिले के तहसील बेरीनाग की चाय का स्टॉल व बटर ट्री का स्टॉल, भी वाराणसी में लगाये गए हैं, इस दौरान महोत्सव में आने वाले लोग पिथौरागढ़ की चाय को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और डिमांड भी कर रहे हैं जिससे बेरीनाग की चाय को एक नई पहचान मिल रही है.

(संवाद 365, मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-   उधमसिंहनगर बीजेपी के पूर्व विधायक का पैर छूने वाले पुलिसकर्मियों का तबादला

 

82279

You may also like