जोशीमठ भू धंसाव पर बढ़ता ही जा रहा लोगों का आक्रोश, विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

January 27, 2023 | samvaad365

जोशीमठ में भू-धंसाव को लेकर अब लोग और ज्यादा आक्रोशित हो गए हैं। एनटीपीसी की टनल का विरोध समेत विभिन्न मांगो को लेकर स्थानीय लोगों ने विशाल आंदोलन खड़ा कर दिया है।

शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग जोशीमठ संघर्ष समिति के बैनर तले नगर पालिका परिषद के सामने एकत्रित हुए। आंदोलनकारियों ने एनटीपीसी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।

बता दें कि अभी तक जोशीमठ में 863 भवनों में दरारें दर्ज की गई हैं, जबकि 181 भवनों को पूरी तरह से असुरक्षित घोषित किया जा चुका है। वहीं, होटल मलारी इन और माउंट व्यू के ध्वस्तीकरण का काम जारी है।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

 

यह भी पढ़ें :  पाकिस्तान पर बाबा रामदेव का सनसनीखेज बयान, बोले पाकिस्तान के होंगे 3 टुकड़े

 

85198

You may also like