जब बेटी देखती रही शहीद पिता की तस्वीर

February 16, 2019 | samvaad365

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ में एएसआई मोहनलाल रतूड़ी का पार्थिव शव शनिवार की सुबह देहरादून उनके आवास पहुंच गया। इस दौरान उनके घर में अंतिम दर्शन को जनसैलाब उमड़ पड़ा। शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान उनकी बहादुर बेटी ने अपने पिता को सैल्यूट किया और एकटक देखती रही। जब तक अंतिम यात्रा के लिए मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया।

उसके बाद बेटी बेहोश हो गई। जिसे देख मौके पर मौजूद लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए। बच्चे और शहीद की पत्नी का रो.रोकर बुरा हाल है। शहीद का पार्थिव शरीर आवास के पास एक पार्क में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिये सड़क मार्ग से हरिद्वार रवाना हुआ। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत डीजीपी अनिल रतूड़ी डीजी अशोक कुमार विधायक विनोद चमोली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी शहीद के घर पहुंचे.

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग में आतंकी हमले को लेकर दिखा लोगों का गुस्सा, जमकर लगाए पाकिस्तान विरोधी नारे

यह खबर भी पढ़ें-सैनिकों के लिए स्कूली बच्चों ने किया दीपदान

देहरादून/ काजल 

32571

You may also like