पिथौरागढ़: अधर में गोरी नदी पर मोटर पुल का निर्माण कार्य, ग्रमीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

May 16, 2023 | samvaad365

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के बंगापानी मवानी दवानी के मध्य गोरी नदी का पुल 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी नही बन सका है, क्षेत्र के ग्राम प्रधान उमेश सिंह धामी ने कहा कि मवानी दवानी के मध्य गोरी नदी पर मोटर पुल पिछले 7 सालों से लटका हुआ है, जबकि पुल के अबर्टमेंट तैयार हैं, लेकिन पुल जुड़ान का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। जिसके कारण ग्रामीणों को कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम प्रधान उमेश सिंह धामी का कहना है कि 2016 से गोरी नदी पर मोटर पुल निर्माण के लिए ग्रामीण आंदोलनरत हैं। गामीणों ने कई बार शासन-प्रशान से प्रदर्शन कर पुल निर्माण की मांग की है, लेकिन शासन-प्रशासन की कानों में जूं नहीं रेंगी। हालांकि मोटर पुल पर निर्माण कार्य शुरू तो किया गया था, लेकिन वो भी अधर में लटका हुआ है। जिसके कारण ग्रामीणों की समस्या और बढ़ गई है। लोगों को पैदल सफर करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। बता दें कि क्षेत्र में 7.7 किलो आलम दारमा मोटर मार्ग और 3 किलो मदरमा तक मोटर मार्ग बन चुका हैं लेकिन पुल न होने के कारण आम जनमानस को कोई इन मार्गों का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्राम प्रधान उमेश धामी ने शासन और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द से जल्द मोटर पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगी।

88381

You may also like