पिथौरागढ़ : पूर्व सैनिक संगठन ने डीएम से की शिष्टाचार भेंट,सैन्य मुद्दों पर की चर्चा

July 24, 2021 | samvaad365

पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़, द्वारा जिलाधिकारी आनंद स्वरूप के साथ एक शिष्टाचार भेंट की गई।
इस दौरान संगठन का स्मृति चिन्ह जिलाधिकारी को भेंट करने के उपरांत सेना,सैन्य मुद्दों तथा पूर्व सैनिकों को आ रही समस्याओं पर जिलाधिकारी के साथ एक विस्तृत चर्चा की भी की गई साथ ही कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री के पिथौरागढ़ दौरे के रद्द होने के कारण पूर्व सैनिकों को आ रही परेशानियों, समस्याओं और सम्मान के 10 सूत्री मांग तथा सुझावों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।संगठन द्वारा सैन्य मुद्दों पर जिलाधिकारी के साथ विस्तृत चर्चा की गई जिसमें सीएसडी संगतियो, वीरता के कई पदकों से सम्मानित पूर्व सैनिकों,शहीदों को उचित सम्मान दिए जाने, स्मृति पटल, स्मृति द्वार बनाए जाने तथा अशोक चक्र विजेता शहीद बहादुर सिंह के पैतृक गांव रावलगांव तक सड़क का मुद्दा इत्यादि सामिल थे।

वहीं पिथौरागढ़ सैन्य क्षेत्र के नजदीक आसपास लगे गांव के बहुत से सेना के साथ अनसुलझे मुद्दों को एक मंच के माध्यम से आपस में बैठ सुलझाने हेतु भी विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही पूर्व सैनिकों द्वारा इस जिले के सैन्य इतिहास, वीर गाथाएं, हमारे वीर पदक प्राप्त तथा अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त लोगों हेतु संग्रहालय तथा पूर्व सैनिकों हेतु सभागार भवन के निर्माण हेतु जिलाधिकारी महोदय को सुझाव दिया गया,वहीं जिलाधिकारी द्वारा इन सभी बातों पर उचित कार्यवाही कर तथा प्रशासन पूर्व सैनिक संगठन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया गया।

संवाद365,मनोज चंद

यह भी पढ़ेंआप के वरिष्ठ नेता रविन्द्र जुगरान ने आप प्रदेश कार्यालय में की प्रेसवार्ता,फ्री बिजली कार्ड को लेकर कही बड़ी बात

64116

You may also like