पिथौरागढ़ : महिला पुलिस कर्मी ने बाजार में भटकती हुई महिला को उसके परिजनों से मिलाया

January 13, 2022 | samvaad365

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा दैनिक कर्तव्यों के साथ-साथ आम जनमानस की सहायता हेतु अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है । इसी क्रम में बीते रात्रि समय 8:30 बजे रात्रि पिथौरागढ़ निवासी संजय जंग थापा को एक महिला बाजार में भटकती हुई मिली जो अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पा रही थी। संजय जंग थापा उक्त महिला को कोतवाली पिथौरागढ़ लेकर आये जहां पर ड्यूटी में नियुक्त महिला आरक्षी राखी द्वारा उक्त महिला से पूछताछ की तो उसके द्वारा अपना नाम मालती देवी बताया जो स्वयं को लोहाघाट निवासी तथा अपने भाई का नाम संजय पुनेठा बता रही थी । इसके अतिरिक्त वह कुछ भी नहीं बता पा रही थी।

यह भी पढ़ें –उत्तराखंड राजभवन में कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित, 13 व 14 जनवरी को बंद रहेगा राजभवन

ड्यूटी में नियुक्त महिला पुलिस कर्मी द्वारा काफी ढूँढ खोज करने के बाद उक्त महिला का पता लगाया जो चकरपुर, बूढ़ाबाग खटीमा उधमसिंहनगर की मूल निवासी थी । जिनके भाई संजय पुनेठा से फोन पर वार्ता करने के पश्चात उनके द्वारा बताया गया कि वह मकर संक्रान्ति स्नान हेतु पिथौरागढ़ आई हुई थी, जो भटक गई है। महिला के भाई द्वारा उक्त महिला को गुप्ता तिराहा पिथौरागढ़ निवासी अपने रिश्तेदार मनोज पुनेठा के घर भेजने हेतु निवेदन किया गया । उक्त महिला को सकुशल उनके रिश्तेदार मनोज पुनेठा निवासी गुप्ता तिराहा पिथौरागढ़ के सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।

संवाद365,डेस्क

 

71412

You may also like