पिथौरागढ़: सीएचसी बेरीनाग में नेत्र कुंभ के चौथे दिन हुआ 55 लोगों के मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन

April 8, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़: सीमांत सेवा फाउंडेशन के द्वारा सीएचसी बेरीनाग में चल रहे पांच दिवसीय नेत्र कुंभ के चौथे दिन भी 55 लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ. डॉक्टर कैलाश बृजवाल और डॉ आदित्य अग्रवाल के द्वारा मोतियाबिंद के आपरेशन किये गये.

इस मौके पर आपरेशन के बाद निशुल्क दवाईयों और चश्मे का वितरण किया गया। इस मौके पर 200 से अधिक लोगों का आंखो का परीक्षण किया गया। और आंखो की सुरक्षा और आंखो में होने वाली बिमारी की जानकारी दी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डां सिद्धार्थ पाटनी ने बताया की शिविर के दौरान कोविड 19 के नियमों का पालन करने के साथ कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

(संवाद 365/ प्रदीप महरा)

यह भी पड़ें:  थराली: BDC की बैठक से नदारद दिखे अधिकारी और विभागाध्यक्ष तो प्रधान संगठन सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने किया वॉक आउट

60129

You may also like