पिथौरागढ़- कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने ली समीक्षा बैठक

December 4, 2020 | samvaad365

कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने पिथौरागढ़ के विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने सभी अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मांगी और समय रहते सभी विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये.

कुमाऊं कमिश्नर ने सभी अधिकारियों से क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याएं सूनने और उनका समाधान निकालने के निर्देश दिए. इस दौरान अरविंद ह्यांकी ने सर्दियों में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 3 महीने का खाद्यान्न भेजने के निर्देश दिए.

कुमाऊं कमिश्नर का कहना है कि बर्फबारी के बाद ऊँचाई वाले इलाकों के कई गांवों का संपर्क देश दुनिया से कट जाता है. ऐसे में उनको खाद्यान्न के संकट से न गुजरना पड़े इसके लिए वहां पहले ही 3 महीने का राशन पहुंचा दिया जाय.

(संवाद 365/मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-मसूरी पहुंचे नरेश बंसल कहा जेपी नड्डा के आने से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल

56365

You may also like