पिथौरागढ़ जिले के नाचनी में हरड़िया नाला लोगों के लिए मुसीबत बनने लगा है

September 3, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ जिले के नाचनी में हरड़िया नाला लोगों के लिए मुसीबत बनने लगा है। आए दिन यहां पर हो रहे भूस्खलन की वजह से यातायात प्रभावित हो जाता है. 31 अगस्त को भारी बारिश के बाद पानी और मलवा हरड़िया नाले पर बने वैली ब्रिज के ऊपर आ गया था, जिसकी वजह से वैली ब्रिज को काफी नुकसान पहुंचा और यहां यातायात भी पूरी तरह बंद हो गया। हालांकि वैली ब्रिज के पास बने मोटरपुल से प्रशासन ने यातायात शुरू कर दिया है.

वहीं प्रशासन इस जगह के लिये एक प्रॉपर ट्रीटमेंट प्लान भी तैयार कर रहा है ताकि लोगो को हमेशा होने वाली इस समस्या से छुटकारा दिलाया जा सके। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि जल्दी ही हरड़िया नाले पर पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन का ट्रीटमेंट किया जाएगा.

(संवाद 365, मनोज चंद)

ये भी पढ़ें : साइबर ठगी को लेकर डीजीपी अशोक कुमार का बयान- जगरुक रहें

80786

You may also like