पिथौरागढ़: बिर्थी फाॅल पर रैपलिंग में बनाया गया राष्ट्रीय स्तर का रिकाॅर्ड, आइस संस्था ने किया आयोजन

December 9, 2020 | samvaad365

पर्यटन के क्षेत्र में यूं तो सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में साल भर तमाम कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। पर साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में  रविवार 6 दिसंबर का दिन जिले के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा. साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में विगत लंबे समय से कार्य कर रही अग्रणी संस्था आइस की टीम द्वारा पर्यटन स्थल  मुनस्यारी के तल्लाजोहार के विश्व प्रसिद्ध 148 मीटर बिर्थी फॉल में रैपलिंग कर राष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड कायम किया गया। आपको बता दें इससे पहले ये राष्ट्रीय स्तर का यह रिकॉर्ड आंध्र प्रदेश के कृतिका वाटर फॉल जिसकी कुल लंबाई 125 मीटर का रहा है.

पिथौरागढ़ की आइस संस्था द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से बिर्थी वाटर फॉल में पहली बार रैपलिंग की गई। जिसमें प्रसिद्ध साहसिक पर्वतारोही मनीष कसनियाल और जया क्षेत्री द्वारा फॉल के टॉप से ठंडे पानी की धाराओं से संघर्ष कर 148 मीटर नीचे उतरकर राष्ट्रीय स्तर का कीर्तिमान बनाया गया.

इस मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि पिथौरागढ़ ज़िले ने रैपलिंग में राष्ट्रीय स्तर का जो रिकॉर्ड बनाया है, वो ज़िले एवं प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इससे जिले में साहसिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही  इस तरह के आयोजन से कोरोना की वजह से पटरी से उतर चुके मुनस्यारी के पर्यटन कारोबार भी परवान चढ़ने की उम्मीद है.

(संवाद 365/मनज चंद)

यह भी पढ़ें-देहरादून- सौंग बांध के लिए मालदेवता-हिलांसवाली रगड़गांव घुत्तु सड़क सिंचाई विभाग को की गई ट्रांसफर

56463

You may also like