पिथौरागढ़ : देव सिंह मैदान में बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने किया शिविर का शुभारंभ

December 5, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के देव सिंह मैदान में रविवार को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के सााथ-साथ विकलांगों को व्हीलचेयर और अन्य सामग्री प्रदान की । इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश मे कानून को और सरल बनाने की जरूरत है ताकि आम जनमानस भी कानूनी दस्तावेजों को को समझ सके । शिविर में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति उमेश उदय ललित और उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र चौहान भी मौजूद रहे । वहीं शिविर में पहुंचे लाभार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की इस तरह के शिविर से लोगों को बहुत लाभ मिलता है और लोग सरकारी योजनाओं के बारे में भी जान पाते हैं । लाभार्थियों ने बताया की शिविर में लगे स्वास्थ्य कैम्प में उन्होंने आंखों की जांच के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच भी मुफ्त में करवाई ।

वहीं शिविर में अपनी मांगो को लेकर पहुंचे लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन केंद्रीय मंत्री को देने का कोई अवसर नहीं मिला ।लोग ज्ञापन खुद केंद्रीय मंत्री को सौंपना चाहते जिसका उन्हें मौका नहीं दिया गया । बता दें की इस बहुद्देश्यीय शिविर में जिला स्तरीय सभी विभागों ने लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अपनी अपने स्टाल लगाए थे । शिविर में 15 दिन तक लोग विभिन्न स्टॉल में आकर लाभ उठा सकेंगे ।

 संवाद365, मनोज चंद

 

69792

You may also like