पिथौरागढ़- पुलिस ने 15 तोला सोने के आभूषणों व रूपयों से भरा बैग तलाश कर मालिक को किया सुपुर्द

September 30, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ चौकी पनार, थाना गंगोलीहाट पुलिस द्वारा, लगभग 15 तोला सोने के आभूषणों व रूपयों से भरा, गुम हुए बैग को तलाश कर उसके स्वामी के सुपुर्द कर पेश की मानवता की मिशाल,गोपाल सिंह मेहता निवासी सिमलकोट गंगोलीहाट द्वारा थाना गंगोलीहाट में सूचना दी कि वह गंगोलीहाट से हल्द्वानी शादी समारोह में सम्मिलित होने हेतु गये थे वापस लौटते समय उनका बैग पनार व गंगोलीहाट के बीच में गाड़ी से गिरकर गुम हो गया था जिसमें लगभग 15 तोला सोना व कुछ रूपये थे, जिसे काफी तलाश किया गया परन्तु नही मिला.

सूचना मिलते ही पनार चौकी प्रभारी उ0नि0 प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कड़ी मसक्कत के बाद अथक प्रयासों से उक्त व्यक्ति के बैग को बरामद कर लिया । बैग में कंगन, हार, मंगलसूत्र, मांगटीका, नथ, कान के झुमके आदि लगभग 15 तोला सोने के आभूषण व 600 रू नकद सही सलामत थे, जिन्हें गोपाल सिंह मेहता उपरोक्त के सुपुर्द किया गया । अपने आभूषण सही सलामत मिलने पर गोपाल सिंह व उनका परिवार खुशी से झूम उठे और पुलिस टीम की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद प्रकट किया । पुलिस टीम के इस मानवीय कार्य की पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह व आम जनता द्वारा काफी प्रशंसा की गयी.

(संवाद 365, मनोज चंद)

ये भी पढ़ें : पिथौरागढ़ के एक पीड़ित व्यक्ति ने जिला प्रशासन से की इच्छा मृत्यु की मांग

81734

You may also like