पिथौरागढ़- जंगलों में आग पर वन विभाग का अलग की अलाप !

December 4, 2020 | samvaad365

पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों मे सर्दियों मे भी आग लग रही है. मुनस्यारी तहसील के पंचाचूली की तलहटी में शिकार के लिए शिकारि के जंगल में आग लगा देते हैं.

चंडाक क्षेत्र के अलावा अन्य जगहों पर भी आए दिन आग लगने की घटना समाने आ रही हैं. जिससे वन संपदा को नुकसान होने के साथ वन्य जीवों को भी नुकसान पहुंच रहा है लेकिन वन विभाग मूक दर्शक बना हुआ है.

बता दें की मुनस्यारी तहसील के पंचाचूली के निचले इलाकों के जंगलों में वन्य जीवों के अवैध शिकार के लिए जाड़ों मे शिकारी आग लगते हैं.  लेकिन वन विभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी का तर्क है कि इस समय बुग्यालों मे भेड़, बकरी पालक होते है उनके द्वारा आग लगाई जाती है. जबकि बुग्यालों से सिंतबर माह से ही भेड़ पालक तराई भावर में ठंड बढ़ते ही चले जाते हैं ऐसे में सवाल ये है कि नगर से सटे चंडाक क्षेत्र में तो पशुपालक नहीं जाते ऐसे क्षेत्रों मे कौन आग लगा रहा है.

(संवाद 365/मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़- कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने ली समीक्षा बैठक

56368

You may also like