पिथौरागढ़: SP का कुमांऊनी में संदेश लोगों को आ रहा पसंद

November 10, 2020 | samvaad365

पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने कुमांऊनी भाषा में एक संदेश देते हुए कोविड 19 में पुलिस को दिये गये सहयोग के लिए लोगों का आभार जताया. उनहोंने कहा की लोगों के सहियोग के कारण ही आज ये बीमारी जिले में नियंत्रण में है, उनहोंने लोगों की अपील करते हुए कहा की अभी कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है इसलिए घर से निकलते समय मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाएं. साथ ही दीपावली के मौके पर बाजार में भीड़ ना लगाने की अपील भी एसपी ने अपने संदेश में की. पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी का कुमांऊनी भाषा में दिये जा रहे इस संदेश की विभिन्न संगठनों ने सरहाना करते हुए पुलिस के द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी सरहाना की ।

(संवाद 365/प्रदीप महरा)

यह भी पढ़ें-डोबरा चांठी पुल: ऐसा नजार जो खींच रहा है पर्यटकों को

55853

You may also like