पिथौरागढ़ : सीएम धामी से है उनके पैतृक गांव के ग्रामीणों को आस, गांव मांग रहा विकास

July 6, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड के नवनियुक्त सीएम पुष्कर सिंह धामी के पैतृक गांव के लोग उनके मुख्यमंत्री बनने से गदगद है ।पुष्कर धामी का पैतृक गांव पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना विकासखंड में पढ़ता है । उनके गांव का नाम टुंडी है जो ग्राम पंचायत बारमो के अंतर्गत आता है। सदियों से सड़क सहित अनेक मूलभूत सुविधाओं से दूर इस गांव के लोग अब मुख्यमंत्री से गांव की तस्वीर बदलने की आस लगाए बैठे हैं।  गांव में ना तो आवाजाही के रास्ते हैं और ना ही रोजगार के कोई साधन। गांव वालों को जिला मुख्यालय या आसपास के बाजार तक जाने के लिए 5 किलोमीटर का लंबा पैदल सफर तय करना पड़ता है ऐसे में मुसीबत तब होती है जब गांव में कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है या किसी गर्भवती को अस्पताल तक पहुंचाना होता है। मौजूदा समय में इस गांव में 35 परिवार निवास करते हैं। सभी लोगों को उम्मीद है कि गांव से निकलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे पुष्कर सिंह धामी अपने पैतृक गांव की ओर जरूर देखेंगे और यहां विकास की धारा बहाएंगे। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से गांव तक सड़क पहुंचाने के साथ ही अस्पताल स्कूल और गांव के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर देने की मांग की है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंउत्तराखण्ड के नए मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने पदभार ग्रहण कर अधिकारियों के साथ की बैठक

 

63499

You may also like