पिथौरागढ़: खाकर और नैनी सैनी गांव के ग्रामीणों ने गांव के पास लगे कूड़े के ढेर को लेकर किया प्रदर्शन

January 16, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से सटे खाकर और नैनी सैनी गांव के ग्रामीणों ने गांव के पास लगे कूड़े के ढेर को लेकर प्रदर्शन किया.

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कूड़े के ढेर को मुख्य सड़क पर डाल दिया जिससे लगभग 2 घंटे सड़क पर जाम लग गया. जिससे लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी. ग्रामीणों का कहना है कि कूड़े को फेंकने की कोई व्यवस्था ना होने के कारण आए दिन होटलों दुकानों और लोगों के घरों का कूड़ा गांव के पास में डाला जा रहा है जिससे क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और बदबू से लोगों को बीमार होने का खतरा बना हुआ है.

ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कूड़े के निस्तारण के लिए जरूरी नियम बनाया जाए. सूचना मिलते ही जाजर-देवल पुलिस की टीम थाना अध्यक्ष हेम तिवारी के नेतृत्व में प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच काफी बहस हुई. पुलिस ने नगर पालिका की जेसीबी की मदद से कूड़े को हटाया और यातायात व्यवस्था सुचारू की.

(संवाद 365/मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-बागेश्वर: हेरिटेज सर्किट बैजनाथ में विकास कार्यों का कैबिनेट मंत्री ने सतपाल महाराज ने किया लोकार्पण

57595

You may also like