पीएम मोदी कल आ रहे देहरादून, परेड ग्राउंड में सभी तैयारियां पूरी, चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद

December 3, 2021 | samvaad365

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आ रहे हैं जिसके लिए बीजेपी की तरफ से देहरादून में जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही है । देहरादून के परेड ग्राउंड में 4 दिसंबर यानि कल विजय महासंकल्प रैली का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें सवा लाख लोगों के एकत्रित होने की व्यवस्था की गई है । अपने एक दिवसीय दोरे में पीएम मोदी 18 हजार करोड़ की 18 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोर्कापण करेंगे । जिसके लिए परेड ग्राउंड में सीएम धामी से लेकर जिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार व्यस्थाओं का निरिक्षण किया जा रहा है ।ग्राउंड में सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन की तैनाती है । सुरक्षा घेरे बना दिए गए हैं । साथ ही जनसभा स्थल पर दून मोडिकल कॉलेज और स्वास्थ विभाग की ओर से सेफ हाउस बनाए गए हैं । जिससे जनसभा के दौरान किसी की तबियत बिगड़ने पर उसे तुरंत उपचार दिया जाएगा।

 

रैली में आम जन की भागीदारी बढ़ाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकत्र्ता जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं। मिशन 2022 को ध्यान में रखकर रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय लोगों और राहगीरों को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कल महारैली में शामिल हो सके ।  देहरादून शहर पीएम मोदी के स्वागत के पूरी तरह से तैयार हो चुका है  । जगह जगह पीएम के पोस्टर बैनर लगाकर जमकर प्रचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है ।

विजय महासंकल्प रैली में कोई कमी न रहे इसके लिए परेड ग्राउंड को सुरक्षा और साज सज्जा दोनों ही दृष्टि से तैयार किया जा रहा है । ऐसै में कई परियोजनाओं की जहां प्रदेश को सौगात मिलेगी तो वहीं आम जनता भी पीएम मोदी के आने से खुश नजर आ रही है । प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में बीजेपी ने भी अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है । कल जहां पीएम मोदी प्रदेश को कई सौगात देंगे तो वहीं दूसरी तरफ वोटरों को रिक्षाने का भी काम किया जाएगा ।

संवाद365,डेस्क

69698

You may also like