…जब पहाड़ी पोशाक में केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी 

May 18, 2019 | samvaad365

लोकसभा चुनावों के बीच प्रचार अभियान को समाप्त करते ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बाबा केदारनाथ के धाम पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी 18 मई को केदारनाथ दौरे पर निकले हैं, पीएम का ये दौरा दो दिनों तक चलेगा। शनिवार को सुबह करीब 9:30 बजे वह केदारनाथ धाम पहुंचे और फिर मंदिर में जाकर रुद्राभिषेक किया। साथ ही उन्‍होंने केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। आपको बता दें कि बीते 5 सालों में पीएम मोदी की यह चौथी केदारनाथ धाम की यात्रा है।

गढ़वाली पोशाक और पहाड़ी टोपी से जीता सबका दिल

वैसे पीएम मोदी अपने किसी भी दौरे पर जाएं चाहे वह दौरा देश का हो या विदेश का वह अपने अनोखे अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेते हैं। इस बार भी पीएम मोदी ने अपनी पोशाक के जरिए हर किसी को लोभित कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी अपनी इस चौथी केदारनाथ यात्रा में परंपरागत गढ़वाली पोशाक पहनकर पहुंचे साथ ही उन्होंने पहाड़ी (हिमाचली) टोपी भी सिर पर पहनी हुई है, और उनके हाथों में मौजूद छड़ी और कमर पर बंधा भगवा गमछा उनकी इस पोशाक को और भी आकर्षित बना रहा है। ये बात तो माननी पड़ेगी कि पीएम मोदी का स्टाइल हर किसी से जूदा है जो उन्हें हर किसी के बीच पॉपुलर भी करता है।

पीएम मोदी ने मंदिर में चढ़ाया बाघाम्‍बर और अर्पित किया घंटा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इस दो दिवसीय यात्रा में केदारनाथ धाम पर बाघाम्बर चढ़ाया है और घंटा भी अर्पित किया है। अर्पित किए गए इस घंटे का वजन एक से डेढ़ क्विंटल का है। धर्म के जानकार बताते हैं कि जब किसी व्यक्ति की मनोकामना पूरी हो जाती है,तो वह घंटे या घंटियां मंदिर में चढ़ाते हैं। कई बार लोग मन्नत मांगने के समय भी इस तरह का उपहार चढ़ाते हैं।

बहरहाल, केदारनाथ में रात्रि विश्राम के बाद मोदी रविवार को बदरीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। जिसके बाद वह रविवार को ही नई दिल्ली के लिए लौटेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम चाक चौबंद किए गए हैं।

यह खबर भी पढ़ें-LIVE: चौथी बार…. पीएम मोदी पहुंचे केदार

यह खबर भी पढ़ें-पीएम मोदी का देवभूमि आगमन… ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

संवाद365/काजल

37678

You may also like