पोखरी- राजकीय उत्कृष्ट इंटर कालेज नागनाथ में तीन दिवसीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

October 16, 2022 | samvaad365

जनपद चमोली के राजकीय उत्कृष्ट इंटर कालेज नागनाथ में तीन दिवसीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी और प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल शैलानी के द्वारा दीप प्रज्जवलित के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें 20 से अधिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया.

मुख्य अतिथि प्रीति भंडारी ने कहा ब्लाक स्तरीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता में जिन छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया है इसे इनको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और इस क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
वही ब्लाक समन्वयक अनुपसिंह रावत ने कहा यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी जिसमें 400मीटर दौड़ 800मीटर दौड़ लम्बी कूद, ऊंची कूद के साथ विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमे 800मीटर दौड़ बालिका वर्ग में इंटर कॉलेज थालाबैड़ से प्रथम स्थान साक्षी द्वितीय स्थान इंटर कॉलेज नागनाथ की सृष्टि तृतीय स्थान इंटर कॉलेज नैल साँकरी से खुशबू ने प्राप्त किया।800मीटर बालक वर्ग में इंटर कॉलेज नागनाथ से अक्षय द्वितीय स्थान सरमोला से मोहित और तृतीय स्थान इंटर कॉलेज गोदली के आयुष ने प्राप्त किया.

(संवाद 365, संदीप बर्त्वाल)

यह भी पढ़ें-   एफसीबीएल ने देहरादून की सबसे बड़ी ज्वेलरी एग्जीबिशन में ज्वेलरी की 300 डिज़ाइन्स को किया प्रदर्शित

82177

You may also like