7 सालों से बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रही पोखरी नगर पंचायत

June 3, 2019 | samvaad365

चमोली जिले में पोखरी नगर पंचायत भारी समस्याओं से ग्रसित नजर आ रही है.  साल 2013 में अस्तित्व में आया यह नगर पंचायत सात साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहा है. कूड़ा डम्पिंग जोन, पार्किंग, शौचालय, स्ट्रीट लाईट जैसी मूलभूत सुविधायें आज भी विकसित नहीं हो पाई हैं. हालांकि नगरपंचायत पोखरी को नया बोर्ड गठन होने से काफी उम्मीदें जरूर बढ़ी हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कूड़ा निस्तारण के लिए कई बार जगह चिन्हित की जा चुकी है. लेकिन वन भूमि का अड़ंगा पड़ने से कूड़ा निस्तारण केन्द्र नहीं बनाया जा सकता है. लेकिन अब नई जगह मिल चुकी हैं जिस पर शीघ्र कार्य होगा, वहीं पार्किंग और स्ट्रीट लाईट के लिए भी बजट स्वीकृत हो चुका है. इन सभी कार्यों पर शीघ्र कार्य आरम्भ किया जायेगा.

संवाद 365 / कुलदीप राणा

यह खबर भी पढ़ें –NSA अजीत डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा

38070

You may also like