दिवाली के मद्देनजर चंबा, हरिद्वार में पुलिस का जागरुक्ता मार्च

November 10, 2020 | samvaad365

टिहरी जिले के चम्बा थाना पुलिस ने चम्बा बाजार में लोगों को कोरोना  के प्रति जागरूक करने के लिये मार्च पास किया. पुलिस ने चम्बा मुख्य बाजार से मसूरी रोड तक मार्च पास किया. इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर पुलिस के द्वारा मार्च पास निकाला गया है। जिसमें लोगों को पैम्फ़्लेट वितरित कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। लोगों को पुलिस के द्वारा मास्क का प्रयोग कर सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आव्हान किया जा रहा है.

वहीं हरिद्वार में भी दीपावली के नज़दीक आते ही प्रशासन सख्त नज़र आ रहा है जहां पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क के लोगों का चालान काटा रही है वहीं कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश  में जागरूकता और मास्क रैली का आयोजन भी किया गया. जागरूकता रैली के आयोजन के जरिए पुलिस कर्मियों ने कोरोना से बचाव को सबसे अहम बताया. पुलिस ने मास्क पहनने, सेनेटाईजर का प्रयोग और देह से दूरी जैसी सावधानी बरतने को लेकर जागरुकता फैलाई. अभियान के तहत पुलिस ने शंकर आश्रम से देवपुरा चौराहे तक रैली निकाली.

(संवाद 365/प्रदीप महरा/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़: SP का कुमांऊनी में संदेश लोगों को आ रहा पसंद

 

55856

You may also like