सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में मिसाल है पहाड़ की बेटी प्रेक्षा

March 8, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड की बेटियों ने हमेशा ही राज्य और देश का गौरव बढ़ाया है। अब इस कड़ी में राज्य के सीमांतवर्ती ब्लॉक जोशीमठ की प्रेक्षा कप्रवाण का नाम भी जुड़ गया है। कई महिलाओं के लिए मिसाल बनी पहाड़ की ये बेटी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार डाटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र मे नए आयामों को छू रही हैं। अपनी प्रारम्भिक शिक्षा जोशीमठ से शुरु करने वाली प्रेक्षा कप्रवाण ने अपनी आगे की शिक्षा चंडीगढ़ और दिल्ली से पूरी की। साल 2015 में प्रेक्षा ने रियलबॉक्स डाटा एनालिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड सॉफ्टवेयर कंपनी की स्थापना की। प्रेक्षा इस कंपनी की सह-संस्थापक और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर भी हैं। साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्टार्ट अप इंडिया’ को प्रेक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नये आयामों तक पहुंचा रहीं हैं। अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर प्रेक्षा ने यह मुकाम हासिल किया है।

वहीं मार्च 2018 में आयोजित एक समारोह में देश के नामी संस्थान ‘योर स्टोरी’ ने प्रेक्षा को सॉफ्टवेयर क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ‘शी स्पार्क अवार्ड 2018’ से नवाजा गया। तो वहीं जुलाई 2018 में गुजरात के वड़ोदरा में आयोजित देश के बड़े इवेंट टेडएक्स टॉक शो में अपने सॉफ्टवेयर वॉइस स्पीच मशीन पर व्याख्यान दे चुकी हैं।

22 फरवरी को एमिटी यूनिवर्सिटी ने प्रेक्षा कप्रवाण को डाटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एमिटी कॉरपोरेट एक्सीलेंस अवार्ड 2019 से नवाज़ा गया। एमिटी यूनिवर्सिटी के 19वें अंतर्राष्ट्रीय बिज़नेस हॉराइज़न ईनबुश ऐरा 2019 के वर्ल्ड समिट में सम्मान मिलना सिर्फ चमोली ज़िले के लिए ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के लिए भी गर्व की बात है।
प्रेक्षा की कम्पनी रियलबॉक्स डाटा एनालिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड इस समय दुबई, कुवैत के साथ ही न्यूयोर्क शहर, लंदन  और ऑस्ट्रेलिया में भी अपने कार्य का विस्तार कर रहीं हैँ। वहीं इनसाइट सक्सेस मैगज़ीन के नवम्बर 2018 अंक में टॉप-20 युवा माहिला उद्यमियों में प्रेक्षा कप्रवाण को जगह दी। प्रेक्षा आज आईआईटी और आईआईएम जैसे देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में अपने व्याख्यान देकर युवाओं को प्रेरित करने का काम कर रहीं हैं।

 

33167

You may also like