चारधाम ऑल वेदर रोड पर सुरंग बनाने की तैयारी, दूर होंगी ये समस्याएं…

April 16, 2019 | samvaad365

आज भी पहाड़ों में कई रास्ते ऐसे हैं जो कभी भी किसी भी दुर्घटना को न्यैता दे सकते हैं। इतना ही नहीं ये रास्ते हल्की बारिश होने पर भी सरकने लगते हैं यानी कि रास्तों का जो मलबा है वो खिसककर या तो रास्ता ब्लॉक कर देता है या दुर्घटना का कारण बन जाता है। अब चारधाम यात्रा के शुरू होने का समय नजदीक आ रहा है।

ऐसे में यमुनोत्री के पास धरासू बैंड पर अक्सर भूस्खलन की समस्या खड़ी हो जाती है,  जिसकी वजह से घंटों रास्ता बंद रहता है यही वजह है कि लोगों को भी आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब इस परेशानी से निजात पाने की पहल चल रही है जिसके चलते अब यहां पर एक 700 मीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग 94 के यमुनोत्री के हिस्से वाले धरासू बैंड के पास ओजरी में भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र करीब 500 मीटर लंबा है। इसका 400 मीटर हिस्सा ढलान वाला है। यहां 700 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण किया जाएगा। सड़क परिवहन विभाग सुरंग निर्माण की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर रहा है। बता दें कि पिछले महीने चारधाम ऑलवेदर रोड प्रोजेक्ट के लंबे समय से धूल फांक रहे मसलों पर मंत्रालय के स्तर पर एक बैठक हुई थी। जिसमें धरासू बैंड में सुरंग बनाने का मसला भी उठाया गया था। बहरहाल, अब अगर इस धरासू बैंड चारधाम ऑलवेदर रोड प्रोजेक्ट का काम पूरा कर लिया जाए, तो असमय होने वाले हादसों के साथ-साथ लोगों को परेशानियों से भी निजात मिल जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: छात्रों ने किया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग

यह खबर भी पढ़ें-आप भी पढ़ें, अजब प्रेम की गजब कहानी…पहाड़ी दुल्हा ले ही आया रूसी दुल्हनिया

देहरादून/काजल

36881

You may also like