गंगा दशहरा स्नान पर प्रशासन की तैयारी जोरों पर, लोगो से अपील की जान ले समय से पहले रुट प्लान

June 8, 2022 | samvaad365

धर्मनगरी हरिद्वार में कल गुरुवार को गंगा दशहरा का स्नान है। गंगा दशहरा के साथ निर्जला एकादशी का पर्व भी होने के चलते कल लाखों की संख्या में देशभर से श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने व्यापक रूप में ट्रैफिक प्लान तैयार किया है जो आज रात 02:00 बजे से लागू हो जाएगा। यह ट्रैफिक प्लान कल गुरुवार 09 जून व 10 और 11 जून 03 दिन तक लागू रहेगा। अगर आप गंगा दशहरा स्नान करने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं तो यह ट्रैफिक प्लान जानना आपके लिए बहुत जरूरी है।

जी हाँ स्नान से पहले यह है तैयारी 09/10/11 जून 2022 को गंगा दशहरा एवं निर्जली एकादशी स्नान पर्व के दौरान हरिद्वार शहर में यातायात डायवर्जन / नो एन्ट्री / पार्किंग एवं रूट प्लान…

हर की पौड़ी के नज़दीक अलकनन्दा पार्किंग, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग तथा पन्तद्वीप पार्किंग भर जाने के फलस्वरूप वाहनों को चमगादड़ टापू मैदान तथा सर्वानन्दघाट पार्किंग में पार्क किया जायेगा।

आने वाले श्रद्धालुओं को दिल्ली की तरफ से आने वाली बसों तथा ट्रैक्टर ट्राली को ऋषिकुल मैदान में पार्क किया जायेगा।

★ ऋषिकुल मैदान पार्किंग के भर जाने पर बसों तथा ट्रैक्टर ट्रालियों को शंकराचार्य चौक से डायवर्ट कर हरिराम आर्य इण्टर कॉलेज मैदान में पार्क किया जायेगा। दिल्ली मेरठ की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों को नगला इमरती से लण्डौरा से लक्सर से सुल्तानपुर से फेरूपुर से जगजीतपुर चौकी से एस.एम. तिराहा से डायवर्ट कर शनि मन्दिर चौक से दाहिने मातृ सदन पुल से दक्षद्वीप मैदान व बैरागी कैम्प पार्किंग की तरफ भेजे जायेंगे।

• सहारनपुर-यमुनानगर-छुटमलपुर-भगवानपुर खानपुर तिराहा-इमलीखेड़ा-धनौरी होकर आने वाले वाहनों को बहादराबाद से ख्याति ढाबा से गुरुकुल कांगडी फ्लाई ओवर सर्विस लेन की तरफ सिंहद्वार से डायवर्ट कर देशरक्षक तिराहा से बूढ़ी माता होते हुए बैरागी कैम्प की तरफ भेजा जायेगा। दक्षद्वीप मैदान व बैरागी कैम्प पार्किंग से बाहर निकलने वाले वाहन श्रीयन्त्र मन्दिर के सामने पुल से होते हुए बुड्ढी माता तिराहे से सिंहद्वार की ओर से बहादराबाद मार्ग को भेजे जायेंगे। मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से आने वाले हल्के वाहन को 4.2 किमी0 से डायवर्ट कर गौरीशंकर पार्किंग एवं नीलधारा पार्किंग में लाया जायेगा। देहरादून से दिल्ली जाने वाले हल्के वाहन डोईवाला होते हुये नेपाली फार्म से डायवर्ट कर आई.डी.पी.एल. से बैराज से होते हुए चीला मार्ग से चण्डी चौकी पहुंचेगें तथा NH-334 से रूड़की बाईपास होते हुए दिल्ली जायेगें।

→पर्वतीय क्षेत्रों से देहरादून होते हुए दिल्ली व नजीबाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को नेपालीफार्म से डायवर्जन कर श्यामपुर चौकी के बांये से आई.डी.पी.एल. गेट से दाहिने वीरभद्र सीमा डेन्टल कॉलेज होते हुए बैराज होते हुए चीला मार्ग से चण्डीचौकी से नजीबाबाद तथा चण्डीचौक से NH 334 से दिल्ली की ओर जायेगें।

कुल मिलाकर इस वर्ष का सबसे बड़ा स्नान किसी चुनोती से कम नही होगा ।

यह भी पढ़ें- घनसाली के भटगांव में पेयजल संकट, कई दिनों से गांव में नहीं आ रहा पानी

76951

You may also like