हरिद्वार में मकर सक्रांति स्नान की तैयारी पूरी, मेला क्षेत्र को 7 जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया

January 12, 2021 | samvaad365

हरिद्वार: आगामी कुम्भ से पहले साल का पहला स्नान मकरसक्रांति को 14 जनवरी को होगा.

व्यपारियों सहित प्रसाशन मेले को लेकर उत्साहित हैं. वहीं मेले को सकुशल सम्पन्न कराना किसी चुनौती से कम नहीं है. इसके लिए प्रशासन ने मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर मेला क्षेत्र को सात जोन और 20 सेक्टरों में बांटा है.

20 सेक्टरों में एक जीआरपी का सेक्टर भी है, मेले में ड्यूटी के लिए 1550 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं. प्रत्येक जोन में प्रभारी अधिकारी के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक और सेक्टरों में पुलिस उपाधीक्षक को नियुक्त किया गया है.

आई जी संजय गुंज्याल ने बताया की 14 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति पर्व को लेकर मेला पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है, वहीं यातायात की व्यवस्था आज बना ली गयी है, इस स्नान को लेकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूूटी लगा दी गई है, वहीं मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांटा गया है,वहीं स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के गंगा में पैर फिसलकर बहने और डूबकर मौत होने की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के लिए जल पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा राहत दल की सम्मिलित ड्यूटी सभी जरूरी साजो-सामान, बोट समेत हरकी पैड़ी, भूमा निकेतन, प्रेमनगर आश्रम, जटवाड़ा पुल, नमामि गंगे घाट चंडी घाट जैसे संवेदनशील स्थानों पर लगाई गई है,इसके अलावा आतंकवादी घटनाओं के दृष्टिगत बम निरोधक दस्ते की पांच टीमों की ड्यूटी मेला क्षेत्र में लगाई गई है, इसके साथ ही  मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए घुड़सवार पुलिस की दो शिफ्टों में 2-2 घोड़ों सहित चार स्थानों पर तैनाती की गई है.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-हरीश रावत ने ट्वीट कर हाईकमान से कहा मुझे नेतृत्व से हटा दें, प्रीतम और इंदिरा से किसी को बना दें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार

57478

You may also like