डेंगू की जांच की आड़ में निजी लैब संचालक भर रहे अपनी जेब

September 6, 2019 | samvaad365

देहरादून: प्रदेश में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन अस्पतालों में डेंगू के नए मामले सामने आ रहे है। वहीं राजधानी दून में डेंगू के मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। जहां डेंगू के मरीजों की देखरेख के लिए अस्पतालों के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं वहीं कुछ निजी लैब संचालक डेंगू का पूरा फायदा उठा रहे हैं, और धड़ल्ले से मरीजों को लूटने का काम कर रहे हैं। निजी लैब डेंगू की जांच के लिए जिस रैपिड डायग्नोस्टिक किट का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनकी न तो कोई मान्यता है और न इस आधार पर डेंगू की पुष्टि होने की संभावना है। तकरीबन 250 रुपये की इस किट से एक जांच के लिए लैब संचालक मरीजों से एक से डेढ़ हजार रुपये तक की वसूली कर रहे हैं। बावजूद इसके सरकार या विभाग इन पर लगाम कसने में असफल साबित हो रहा है। साफ तौर पर निजी लैब संचालकों ने डेंगू की आड़ में गाढ़ी कमाई करना शुरू कर लोगों की जेब काटने का काम जारी कर दिया है। इतना ही नहीं जिस तरह से डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है उसी तरह से निजी पैथोलॉजी में भी रेट बढाने का सिलसिला जारी है। बहरहाल इतना तो तय है कि डेंगू के एक मच्छर के डंक ने लोगों की जेब पर असर डालना शुरू कर दिया है और निजी लैब संचालकों की जेब भरने का काम भी शुरू कर दिया है।

यह खबर भी पढ़ें-दून पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी… स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

यह खबर भी पढ़ें-समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आयोजन… टीबी रोग के प्रति लोगों को किया गया जागरुक

संवाद365/काजल

41203

You may also like